UPSC NDA & NA (1) Exam 2020: एनडीए परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग ने स्थगित की, प्रवेश पत्र जारी होने में देरी संभव

UPSC NDA 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आगामी एनडीए और एनए (1) परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। आयोग ने परीक्षा के स्थगन से सम्बन्धित अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर हाल ही में जारी किया है। यूपीएससी एनडीए एग्जाम एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा के स्थगन को देखते हुए अब अधिक इंतजार करना पड़ा सकता है।

यूपीएससी द्वारा एनडीए और एनए (1) परीक्षा 2020 के सम्बन्ध में जारी अपडेट के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस (कोविड -19) के बढ़ रहे मामलों के कारण उत्पन्न हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगामी 15 अप्रैल 2020 को निर्धारित परीक्षा को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। उम्मीदवारों को परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (1) 2020 के लिए 8 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिए उम्मीदवारों ने 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किये थे। यूपीएससी एनडीए/एनए परीक्षा (1) 2020 के माध्यम से विभिन्न रक्षा अकादमियों में कुल 418 रिक्तियों के सापेक्ष उम्मीदवारों के चयन के लिए अधिसूचना जारी की गयी है।

आयोग द्वारा जारी एनडीए (1) परीक्षा 2020 अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों के मार्गदर्शन / सूचना / स्पष्टीकरण के लिए सुविधा काउंटर उपलब्ध कराया है जिसके लिए उपलब्ध कराये गये टेलीफोन नंबरों – 011-23385271/ 011-23381125/011-23098543 पर कार्य-दिवसों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल करके उम्मीदवार परीक्षा से सम्बन्धित जानकारी ले सकते हैं।

इससे पहले आयोग ने नोटिस जारी करते हुए भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2020 अधिसूचना, सिविल सेवा परीक्षा 2019 के व्यक्तित्व परीक्षण चरण के आयोजन और सीधी भर्तियों के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार को भी स्थगित कर दिया था।

यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2020 ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड

Tgas:- nda form 2020, nda exam, upsc nda online registration 2020, nda september 2020 syllabus, nda april 2020 syllabus, nda online form, nda april 2020 paper 1 syllabus, nda september 2020 paper 1 syllabus

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply