राजस्थान के प्रमुख हवाई अड्डे

राजस्थान में वायु परिवहन

  • संघ सूची का विषय।
  • राजस्थान में वर्तमान में 12 (6 नागरिक एवं 6 सैन्य) हवाई अड्डे और 20 हवाई पट्टियाँ हैं।
  • राजस्थान का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सांगानेर, जयपुर में है। इसे 29 दिसंबर, 2005 को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दर्ज़ा दिया गया।
  • वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कौंसिल द्वारा 2 से 5 मिलियन यात्री क्षमता वाले हवाई अड्डों में ‘जयपुर एयरपोर्ट’ को विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया था।
  • यहां से देश के महत्वपूर्ण गंतव्य स्थानों दिल्ली, मुम्बई, श्रीनगर, उदयपुर, बैंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे आदि के लिए घरेलू उड़ान सेवा उपलब्ध है।
  • जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शारजाह (U A E), आबू धाबी (U A E), मसकट (ओमान), सिंगापुर, बैंकॉक (थाईलैंड) के लिए उड्डयन सेवा संचालित की जा रही है।
  • महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, डबोक (उदयपुर) से जयपुर, दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता एवं हैदराबाद के लिए अंतर्राज्यीय हवाई सेवा उपलब्ध है।
  • रातानाडा एयरपोर्ट, जोधपुर से दिल्ली, मुम्बई, बंगलुरु एवं जयपुर के लिए हवाई सेवा संचालित की जा रही है।
  • राज्य में 20 हवाई पट्टियाँ हैं, जिनमे से चार हवाई पट्टियाँ कांकरोली, पिलानी, वनस्थली एवं अटरू हवाई पट्टी क्रमशः जे. के. ग्रुप, बिरला ग्रुप, बनस्थली विद्यापीठ एवं अडानी ग्रुप के अधीन हैं, शेष 16 हवाई पट्टियाँ राज्य सरकार के अधीन हैं।
  • राज्य में वर्तमान में 6 नागरिक हवाई अड्डे जेपीर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर एवं जैसलमेर; ‘भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण’ (A A I) के अधीन तथा 6 सैन्य हवाई अड्डे जोधपुर, नाल(बीकानेर), उत्तरलाई(बाड़मेर), जैसलमेर, सूरतगढ़(बीकानेर) एवं फलौदी(जोधपुर) ‘भारतीय वायुसेना’ के अधीन हैं।
  • राजस्थान सिविल एविएशन कारपोरेशन का गठन राज्य सरकार के द्वारा विभाग के पास उपलब्ध हेलोकॉप्टर एवं वायुयान का वाणिज्यिक उपयोग करने हेतु 20 दिसंबर, 2006 में किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा:

जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा: यह जयपुर से 10 किमी की दूरी पर स्थित है।

राजस्थान में नागरिक हवाई अड्डे

  1. सांगानेर हवाई अड्डा, जयपुर : राजस्थान का एकमात्र व देश का 14वाँ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
  2. महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, डबोक, उदयपुर।
  3. रातानाडा हवाई अड्डा, जोधपुर
  4. कोटा एयरपोर्ट
  5. बीकानेर एयरपोर्ट
  6. जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट
क्रंहवाई अड्डास्थान
1सांगानेर हवाई अड्डा जयपुर
2डबोक हवाई अड्डा उदयपुर
3नल हवाई अड्डा बीकानेर
4कोटा हवाई अड्डा कोटा
5जैसलमेर हवाई अड्डा जैसलमेर
6रातानाडा हवाई अड्डा जोधपुर
  • सांगानेर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दर्ज़ा फरबरी, 2006 में दिया गया जो देश का 14वाँ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
  • नया ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डा कोटकासिम, अलवर में प्रस्तावित है।
  • किशनगढ़, अजमेर में नागरिक हवाई अड्डे के उद्घाटन 11 अक्टूबर, 2017 में किया गया।
  • जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट का उद्घाटन 29 अक्टूबर, 2017 को किया गया।

Related Posts

साँची स्तूप का इतिहास और रोचक बातें | Sanchi Stupa History in Hindi

Sanchi Stupa / साँची स्तूप बौद्ध स्मारक हैं, जो कि तीसरी शताब्दी ई.पू. से बारहवीं शताब्दी के बीच के हैं। यह स्तूप एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है…

आरएसएस ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ जानकारी, इतिहास RSS Information In Hindi

RSS in Hindi / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संस्थान है। यह भारत का एक दक्षिणपंथी, हिन्दू राष्ट्रवादी, अर्धसैनिक, स्वयंसेवक संगठन हैं, जो भारत…

मुग़ल साम्राज्य का इतिहास और जानकारी | Mughal Empire History In Hindi

Mughal Empire / मुग़ल साम्राज्य एक इस्लामी तुर्की-मंगोल साम्राज्य था जो 1526 में शुरू हुआ, जिसने 17 वीं शताब्दी के आखिर में और 18 वीं शताब्दी की…

चारमीनार का इतिहास और रोचक बातें | Charminar History in Hindi

Charminar / चार मीनार भारत के तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में स्थित विश्व प्रसिद्ध और महत्त्वपूर्ण स्मारक है। वर्तमान में यह स्मारक हैदराबाद की वैश्विक धरोहर बनी…

उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल | Tourist Places in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल | Tourist Places in UP Tourist Places in UP – उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल निम्नलिखित हैं: मथुरा      कृष्ण जन्मभूमि ·…

उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ | Tribes of Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ | Tribes of Uttar Pradesh Tribes of Uttar Pradesh – उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ निम्न प्रकार हैं: उत्तर प्रदेश की प्रमुख अनुसूचित…

Leave a Reply

Your email address will not be published.