H1B Visa Validity Period: एचवनबी वीजा अमेरिका में काम करने वाले विदेशी कामगारों के बीच खासा लोकप्रिय है। इस वीजा के जरिए कई भारतीय आईटी कंपनियां भारत से लोगों को अमेरिका में काम करने के लिए हायर करती हैं….
H1B Visa Status: अमेरिका में काम करने वाली कंपनियों को विदेशी कामगारों को मिलने वाले वीजा को एचवनबी वीजा कहते हैं। इस वीजा को एक तय अवधि के लिए जारी किया जाता है। यहां हम आपको H1B वीजा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब दे रहे हैं…
# एचवनबी वीजा क्या है?
अमेरिका में काम कर रही कंपनियां अगर किसी विदेशी व्यक्ति को नौकरी देना चाहती है तो कर्मचारी एचवनबी वीजा लेकर ही अमेरिका में किसी कंपनी में काम कर सकता है। भारत से बड़ी संख्या में आईटी प्रफेशनल्स एचवनबी वीजा के साथ अमेरिका में काम करने जाते हैं।
# H1B Visa के लिए क्या योग्यता है?
एचवनबी वीजा के लिए सबसे पहली जरूरत पढ़ाई है आपके पास बैचलर डिग्री होना चाहिए और 12 साल काम का अनुभव होना चाहिए। हालांकि कुछ शर्तों के साथ इसमें ढील मिल जाती है। -नौकरी के लिए मांगी गई डिग्री और आवेदक की डिग्री एक ही होनी चाहिए। -जिस काम के लिए विदेशी कामगार को बुलाया जा रहा है वो कामगार ऐसा पेचीदा होना चाहिए कि उसे केवल वहीं खास डिग्री वाला व्यक्ति ही कर सकता है। -आवेदक के पास यूएस की कोई बैचलर डिग्री या यूएस की बैचलर डिग्री के समकक्ष विदेशी यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए। -ध्यान रहे कि H1B Visa के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता है बल्कि किसी व्यक्ति की तरफ से कंपनी को आवेदन करना होगा।
# कितने समय के लिए होता है एचवनबी वीजा?
एचवनबी वीजा 3 साल के लिए दिया जाता है जिसे अधिकतम 6 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। एचवनबी वीजा खत्म होने के बाद आवेदकों को अमेरिका में नागरिकता के लिए आवेदन करना होता है। इसके लिए आवेदक को ग्रीन कार्ड दिया जाता है। अगर एचवनबी वीजा खत्म होने के बाद आवेदक को ग्रीन कार्ड नहीं मिलता तो उसे अगले एक साल अमेरिका से बाहर रहना होगा और एक साल बाद फिर से एचवनबी वीजा के लिए आवेदन करना होगा।
# एचवनबी वीजा ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
इसका जवाब हां है। यह वीजा काम करने और अमेरिका में स्थायी नागरिकता के आवेदन दोनो के लिए दिया जाता है। लेकिन आवेदक को वीजा खत्म होने से पहले ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
# एचवनबी वीजा के क्या फायदे हैं?
इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इसके लिए कोई भी विदेशी आवेदन कर सकता है। -इस वीजा के तहत वीजाधारक अपने बच्चों और पति/पत्नि को अमेरिका ला सकता है। वो भी उतने ही साल अमेरिका में रह सकते हैं जितना उनको लाने वाले वीजाधारक की वीजा अवधि है। -इस वीजा के बाद स्थायी नागरिकता के लिए आवेदन किया जा सकता है -इसका सबसे बड़ा अट्रैक्शन है कि इस वीजा के लिए लिए ज्यादा आवश्यकताएं नहीं है केवल बैचलर डिग्री और किसी अमेरिका में काम करने वाली कंपनी से ऑफर लैटर इसके लिए जरूरी है।