BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की 4638 भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ी

BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020: बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन की तिथि दो से बढ़ाकर 10 दिसंबर तक कर दी है। वहीं आवेदकों का प्रमाण पत्र, डॉक्यूमेंट, डिग्री 30 दिसम्बर को पांच बजे तक आयोग कार्यालय पहुंच जाना चाहिए।

आयोग के सचिव ने यह जानकारी दी। इधर कई आवेदकों की ओर से तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। कई ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जिनकी परीक्षा हो गई है पर अब तक डिग्री नहीं मिल पायी थी। इसकी वजह से आवेदन करने में दिक्कत आ रही थी। अभ्यर्थियों को लग रहा है कि इसके बाद अभी जल्द वैकेंसी नहीं आएगी। इस वजह से सभी जल्दबाजी में अपना काम पूरा कराकर ऑनलाइन आवेदन करना चाह रहे हैं।

किस विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की कितनी वैकेंसी
इंग्लिश – 253 जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन – 02 बॉटनी – 333
उर्दू – 100 साहित्य – 31 मैथ्स – 261
ज्योग्राफी – 142 व्याकरण – 36 जूलॉजी – 285
पॉलिटिकल साइंस – 280 ज्योतिश – 17 फीजिक्स – 300
इकोनॉमिक्स – 268 कर्म कांड – 05 अरेबिक – 02
फिलॉसफी – 135 धर्म शास्त्र – 09 पर्शियन – 14
साइकोलॉजी – 424 पुराण – 03 मैथिली – 43
सोशियोलॉजी – 108 स्टैटिस्टिक्स – 17 पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन – 18
एनवायर्नमेंटल साइंस – 104 एजुकेशन – 10 पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – 12
कॉमर्स – 112 बायो केमिस्ट्री – 05 रूरल इकोनॉमिक्स – 08
इलेक्ट्रॉनिक्स – 12 संस्कृत – 76 जिक – 23
पाली – 22 हिंदी – 292 बांग्ला – 28
प्राकृत – 10 हिस्ट्री – 316 दर्शन – 09
नेपाली – 01 एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री – 55 आंबेडकर थॉट – 04
भोजपुरी – 02 होम साइंस – 83 एंथ्रोपोलॉजी – 05
रशियन – 04 केमिस्ट्री – 332 जियोलॉजी – 05
लॉ – 15 अंगिका – 04 गांधियन थॉट – 02
रूरल स्टडी – 01
योग्यता

संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं यूजीसी नेट क्वालिफाइड

चयन

चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

Related Posts

RPSC AO Recruitment 2020: राजस्थान कृषि अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, लोक सेवा आयोग ने फिर से ओपेन की अप्लीकेशन विंडो

RPSC AO Recruitment 2020 आरपीएससी ने जनवरी 2020 में जारी कृषि अधिकारी और कृषि अनुसंधान अधिकारी (कृषि रसायन) पदों के भर्ती विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को…

राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी, REET परीक्षा के बाद शुरू होगी भर्ती

कोरोना काल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी मिल गई है। इस…

MPPEB Exam dates 2020 : MP TET , जेल प्रहरी समेत 7 भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं की नई तिथियां जारी

Madhya Pradesh MPPEB Recruitment 2020: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ( एमपी पीईबी ) ने आगामी परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट…

MPPEB Recruitment 2020: मध्य प्रदेश में सब इंजीनियर के पदों पर भर्तियां

MPPEB Recruitment 2020: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने सब इंजीनियर के पदों पर 52 वैकेंसी ( समूह-3 के अन्‍तर्गत उपयंत्री भर्ती परीक्षा-2020 ) निकाली है। इन…

Sanik School Rewa: मध्यप्रदेश में 10वीं पास के लिए भर्तियां, Notification यहाँ पढ़े

Sanik School Rewa Recruitment: मध्यप्रदेश में 10वीं पास के लिए भर्तियां, Notification इस पोस्ट के अंत में दी गयी है MP के रीवा में स्थित सैनिक स्कूल…

MPPSC Recruitment 2020: मध्य प्रदेश आयुष विभाग में लेक्चरर की बंपर भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन

MPPSC Recruitment 2020: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग में विभिन्न विषयों के लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की…

Leave a Reply

Translate »
Share via
Copy link