CGBSE Result 2020: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर से सम्बद्ध राज्य के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 10 और कक्षा 12 की इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा जल्द करेगा। जो छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना सीजीबीएसई रिजल्ट 2020 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे। साथ ही, छात्र अपना सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 और सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 जागरण जोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर चेक कर पाएंगे। छात्रों की सुविधा के लिए सीजी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और सीजी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 के लिए डॉयरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध कराये जाएंगे।
सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 डायरेक्ट लिंक (जल्द एक्टिव होगा)
सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 डायरेक्ट लिंक (जल्द एक्टिव होगा)
सीजीबीएसई रिजल्ट 2020: ऐसे कर पाएंगे चेक
सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 या सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उपलब्ध कराये जाने वाले रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट पेज पर पहुंचना होगा। छात्र सीजीबीएसई रिजल्ट 2020 के पेज, results.cg.nic.in पर सीधे पहुंच सकते हैं। रिजल्ट पेज पर छात्रों को अपनी कक्षा – 10वीं या 12वीं के साथ दिये गये रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपना रोल नंबर और फिर पेज पर ही दिये गये सिक्यूरिटी कोड को भरना होगा। सभी विवरणों को भरकर सबमिट करने के बाद छात्र अपना सीजीबीएसई रिजल्ट 2020 देख पाएंगे और दिये प्रिंट के लिंक पर क्लिक करके अपना सीजीबीएसई स्कोर कार्ड 2020 डाउनलोड कर पाएंगे।
सीजीबीएसई रिजल्ट 2020: बचे पेपरों के लिए इंटर्नल एसेसमेंट के आधार होंगे स्कोर कार्ड जारी
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा 12वीं कक्षाओं के कुछ पेपरों को पूरे देश में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते आयोजित नहीं किया जा सका था। हालांकि, इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी गयी थी और इन परीक्षाओं को मई माह में ही आयोजित किया जाना था। लेकिन लॉक डाउन के चलते परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा सका था। बाद में बोर्ड द्वारा बचे पेपरों के लिए बिना परीक्षा आयोजित किये इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर अंक दिये जाने की घोषणा की गयी थी। सीजीबीएसई रिजल्ट 2020 की घोषणा में छात्रों के स्कोर कार्ड में बचे पेपरों के लिए इन विषयों के लिए बोर्ड परीक्षाओं से पहले आयोजित एसेसमेंट के अंकों को जोड़ते हुए जारी किया जाएगें।