जिस प्रकार मां को सम्मान देने के लिए पूरी दुनिया ‘मदर्स डे’ मनाती है, उसी प्रकार पूरी दुनिया पिता को सम्मान देने के लिए जून महीने के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जाता है.
दुनिया भर के अलग- अलग देशों में फादर्स डे को अलग-अलग अंदाज में मनाया जाता है. कुछ लोग इस दिन अपने पिता के साथ बाहर घूमने जाते हैं तो कुछ लोग इस दिन पिता के लिए स्पेशल खाना भी बनाते हैं. लेकिन इस बार का फादर्स डे कुछ अलग होगा. कुछ बच्चे इस दिन अपने पिता को उपहार देते हैं और कुछ तरह-तरह की चीजें कर उनका दिन स्पेशल बनाते हैं.
इस साल कोरोना महामारी के कारण लोग अपने घरों में ही हैं. इसके चलते लोगों को इस साल फादर्स डे घर पर रहकर ही मनाना पड़ेगा, लेकिन आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज देने जा रहे हैं जिनसे आप घर पर रहकर ही इस खास दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. इन आइडियाज से आप अपने पिता के इस दिन को खास बना सकते हैं. आइए जानते हैं
#1 घर पर करें पार्टी-
कोरोना वायरस के कारण लोग इन दिनों घर पर ही हैं. वैसे तो लॉकडाउन खत्म हो गया है और कुछ रेस्त्रां खुल भी गए हैं. लेकिन अभी भी घर से बाहर निकलना किसी खतरे से कम नहीं है. ऐसे में आप घर पर रहकर ही इस दिन को एंजॉय करें. आप घर पर ही अपने पिता के लिए पार्टी रख सकते हैं. और उनके पसंदीदा डिशेज बना सकते हैं.
#2 पिता को दें गिफ्ट-
अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें इस खास दिन पर कोई खास गिफ्ट दे सकते हैं. आप अपने पिता के लिए आनलाइन कोई अच्छा गिप्ट ऑर्डर कर सकते हैं. इस मौके पर आप उन्हें महंगी घड़ी या वॉलेट खरीदकर भी गिफ्ट कर सकते हैं. या फिर आप उन्हें पेंट शर्ट भी गिफ्ट कर सकते हैं.
#3 समय बिताएं-
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पासइतना समय ही नहीं है कि वह अपने माता पिता के साथ कुछ समय बिताएं. समय ना देने के चलते हम धीरे धीरे अपने माता पिता से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि इस दिन आप अपना पूरा समय अपने पिता के साथ बिताएं. इससे आप दोनों के बीच के संबंध मधुर होंगे.
#4 बनाएं केक-
आपके पिता ने तो आपके लिए कई बार खाना बनाया होगा लेकिन अब बारी है कि आप अपने पिता के लिए कुछ बनाए. आप इस खास मौके पर अपने पिता के लिए केक बना सकते हैं. आपके पिता को जिस भी तरह का केक पसंद है आप उनके लिए बनाएं. इससे उन्हें भी काफी अच्छा लगेगा.