Coronavirus : कोरोनावायरस के खतरे के चलते CBSE Boards, JEE (MAIN) सहित सभी यूनिवर्सिटी परीक्षाएं 10 दिन के लिए स्थगित कर दी गईं हैं। भारत में कोरोनोवायरस के प्रकोप के मद्देनजर 10 दिनों के लिए सीबीएसई बोर्ड, विश्वविद्यालय परीक्षा और जेईई (MAIN) सहित चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
एचआरडी सचिव अमित खरे ने कहा, “जहां एक ओर अकादमिक कैलेंडर और परीक्षा शेड्यूल महत्वपूर्ण है, वहीं छात्रों की सुरक्षा भी अहम है।” केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की जारी परीक्षाएं बुधवार को 31 मार्च तक स्थगित कर दीं।
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘भारत और विदेश में सीबीएसई की जारी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाती हैं और इसे स्थिति के आकलन के बाद पुन: निर्धारित किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘जारी मूल्यांकन कार्य भी इस अवधि के दौरान निलंबित रहेगा.’’
सरकार के आदेश के बाद, CBSE ने कहा है कि उसने 19 मार्च से 31 मार्च तक भारत और विदेशों में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है बयान में कहा गया है कि “बाद में हालात को रीव्यू करने के बाद 31 मार्च तक नए कार्यक्रम को तय किया जाएगा।
देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई (CBSE), सभी शैक्षणिक संस्थानों को चल रही परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित करने के आदेश दिये हैं. एचआरडी मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने आईआईटी (IIT), इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ‘जेईई’ (JEE) को स्थगित कर दिया है.
निशंक ने किया था ये ट्वीट
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि- छात्रों की सेहत का ध्यान रखते हुए मैंने सीबीएसई और एआईओएस को सभी परीक्षाएं 31 मार्च 2020 तक स्थगित करने के निर्देश दिए हैं. मैं सभी छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई हेल्थ एडवायज़री का जरूर पालन करें.
मंत्रालय की ओर से दिए गए ये निर्देश
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को सीबीएसई और देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी जाएं.