दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने अपने यहां पढ़ने वाले लगभग पांच लाख छात्रों की काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
हेल्पलाइन नंबर
011-2700300 (30 लाइन) 011-27667600, 011-27667581, 011-27667645 011-27666777, 011-27666780, 011-27662050
साउथ कैंपस के लिए नंबर : 011 24151600 (10 लाइन)
एसओएल के विशेष कार्य अधिकारी प्रो.उमाशंकर पांडेय ने बताया कि वर्चुअल इंफॉर्मेंशन और काउंसलिंग के लिए एक नंबर पर 30 लाइन तथा दूसरे नंबर पर 10 लाइन ईपीएबीएक्स सिस्टम के तहत चल रही है। अपनी किसी भी समस्या को लेकर छात्र इस पर कॉल कर सकते हैं। यह केवल छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों की मानसिक समस्या का समाधान करने के लिए है। एसओएल के छात्र वेबसाइट के माध्यम से डैशबोर्ड से भी जुड़कर अपनी समस्या बता सकते हैं। छात्र [email protected] पर भी मेल कर सकते हैं।