इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ / मैनेजमेंट ट्रेनी समेत कुल 1167 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
IBPS PO Recruitment notification 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ / मैनेजमेंट ट्रेनी ( Probationary Officer PO / Management Trainee MT ) की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 1167 वैकेंसी में से 587 पद अनारक्षित हैं। 233 पद ओबीसी, 118 ईडब्ल्यूएस, 159 एससी और 71 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार ibps.in पर जाकर 26 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम ( IBPS PO preliminary exam 2020) का आयोजन 3 अक्टूबर, 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को होगा। मुख्य परीक्षा 28 नवंबर को और रिजल्ट की घोषणा दिसंबर में होगी। इंटरव्यू अगले वर्ष जनवरी-फरवरी माह में होंगे। प्रोविजनल अलॉटमेंट अप्रैल तक होगा।
पद विवरण
पदों की संख्या -1167 पद
पद का नाम
587 पद अनारक्षित
233 पद ओबीसी
118 ईडब्ल्यूएस
159 एससी और 71 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की होनी बहुत जरुरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे।
ये है अहम तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन में बदलाव की अंतिम तिथि | 26 अगस्त |
ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि | 26 अगस्त 2020 |
प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे | सितंबर 2020 |
प्री एग्जाम ट्रेनिंग | 21 सितंबर से 26 सितंबर 2020 |
ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम के कॉल लेटर | अक्टूबर 2020 |
प्रीलिम्स एग्जाम डेट | 3 अक्टूबर, 10 व 11 अक्टूबर |
प्रीलिम्स रिजल्ट | अक्टूबर/नंवबर 2020 |
मेन एग्जाम कॉल लेटर | नवंबर 2020 |
मेन एग्जाम डेट | 28 नवंबर 2020 |
मेन रिजल्ट | दिसंबर 2020 |
इंटरव्यू कॉल लेटर | जनवरी 2021 |
इंटरव्यू | जनवरी, फरवरी 2021 |
प्रोविजनल अलॉटमेंट | अप्रैल 2021 |
एग्जाम पैटर्न

विभाग की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते है।
पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
कैसे करें आवेदन
www.ibps.in पर जाकर “CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR CWE-PROBATIONARY OFFICERS/ MANAGEMENT TRAINEES (CWE-PO/MT-X)” ) के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करें। आवेदन के दौरान अपनी फोटो, सिगनेचर, लेफ्ट थंब इम्प्रेशन व हाथ से लिखी डिकलेयरेशन स्कैन कर अपलोड करने होंगे।