MPPEB Exam dates 2020 : MP TET , जेल प्रहरी समेत 7 भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं की नई तिथियां जारी

Madhya Pradesh MPPEB Recruitment 2020: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ( एमपी पीईबी ) ने आगामी परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर कुल 7 परीक्षाओं की नई तिथियां जारी की गई हैं। छह परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर माह में तय की गई हैं जबकि एक परीक्षा जनवरी 2021 में तय की गई है। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्राइमरी पात्रता परीक्षा का आयोजन जनवरी 2021 में किया जाएगा।

परीक्षा व तिथियां
  • डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंडरी एंट्रेंस टेस्ट (डीएएचईटी) – 5-6 नवंबर
  • प्री वेटरिनेरी एंड फिशरीज टेस्ट (पीवी एंड एएफटी) – 5-6 नवंबर
  • प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) – 8-9 नवंबर
  • जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा – 20-29 नवंबर
  • समूह- 3, संयुक्त भर्ती परीक्षा – 9, 10 दिसंबर
  • समूह – 5, संयुक्त भर्ती परीक्षा – 16, 17 दिसंबर
  • प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट- 2, 23 जनवरी 2021
परीक्षा तिथि
डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंडरी एंट्रेंस टेस्ट (डीएएचईटी) 5-6 नवंबर
प्री वेटरिनेरी एंड फिशरीज टेस्ट (पीवी एंड एएफटी) 5-6 नवंबर
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) 8-9 नवंबर
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 20-29 नवंबर
समूह- 3, संयुक्त भर्ती परीक्षा 9, 10 दिसंबर
समूह – 5, संयुक्त भर्ती परीक्षा 16, 17 दिसंबर
प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2, 23 जनवरी 2021

आपको बता दें कि पीईबी ने कोरोना संक्रमण के चलते पिछले टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षाएं नहीं कराने का पैसला लिया था। अब बोर्ड ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply