CBSE ने जारी की हिंसा के कारण स्‍थगित हुई परीक्षा की नई तारीख, यहां देखें लिस्‍ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के कारण 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी, 29 फरवरी, 2 मार्च, 3 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्त, 6 मार्च और 7 मार्च के तारीखों पर होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद कर दिया था। अब बोर्ड इन सभी तारीखों पर 10वीं और 12वीं बोर्ड की मुख्य विषयों और कौशल आधारित विषयों की जिन भी परीक्षाओं को रद किया था। उनकी नई तारीखों के बारे में जानकारी साझा कर दी है। इससे हजारों बोर्ड देने वालों बच्‍चों को कापी सहूलियत होगी।

सीबीएसई ने दंगा प्रभावित इलाके के बच्चों को परीक्षा नहीं देने की छूट दी थी। इसके साथ ही कुछ परीक्षाएं भी स्‍थगित कर दी गई थीं। अब सीबीएसई ने इन परीक्षाओं को लेकर फिर से नई तारीख जारी कर दी है।

अभिभावक, स्कूल और छात्र इन जानकारी को सीबीएसई की वेबसाइट http://cbse.nic.in/ में भी जाकर देख सकते हैं। बोर्ड की तरफ से इन सभी तारीखों के लिए नई परीक्षा की तारीखों का एेलान किया गया है। बोर्ड की तरफ से विशेष परीक्षा का आयोजन, रद हुई परीक्षाओं के लिए किया जा रहा है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने सोमवार को शाम 7 बजे इसकी जानकारी देते हुए स्कूलों व बच्चों को निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिले में या अन्य जगहों पर रहने वाले छात्र जिनका उत्तर पूर्वी दिल्ली में उपयुक्त तारीखों पर परीक्षा केंद्र निर्धारित था। और वह सभी छात्र जो उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के कारण परीक्षा नहीं दे सके और प्रभावित हुए थे। स्कूलों में पढ़ने वाले स्थायी छात्र 14 मार्च 2020 के दिन तक या इससे पहले अपने स्कूलों में संपर्क करेें और यह जानकारी स्कूलों को दें कि जिन तारीखें पर परीक्षाओं को रद किया गया था। वह उससे प्रभावित हुए हैं तो जानकारी स्कूलों में साझा करें।

स्कूलों को निर्देश दिया जाता है कि स्कूल अपने स्कूल में पढ़ने वाले उन सभी छात्रों की विस्तृत जानकारी 16 मार्च 2020 के दिन तक या इससे पहले तक साझा करें। जो उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के कारण परीक्षा रद होने से प्रभावित हुए हैं। स्कूल सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय में जानकारी भेजें। साथ ही सभी पंजीकृत प्राइवेट अभ्यार्थियों को भी 14 मार्च, 2020 के दिन तक या इससे पहले बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में जानकारी साझा करनी है। जिनकी परीक्षा उपयुक्त तारीखों पर रद की गई थी। बोर्ड ने उन सभी परीक्षा केंद्रों और स्कूलों की सूची भी वेबसाइट पर साझा की है। जो उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के कारण प्रभावित हुए थे और उनकी परीक्षाओं को उपयुक्त तारीखोें पर रद किया गया था।

उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के कारण 12वीं बोर्ड की रद हुई मुख्य विषयों की परीक्षाओं की नई तारीखें

परीक्षा की लिस्‍ट पुरानी तारीख नई तारीख
फिजिक्स
अप्लाइड फिजिक्स
2 मार्च 2020 31 मार्च 2020
इंग्लिश इलेक्टिव
इंग्लिश कोर
27 फरवरी 2020 1 अप्रैल 2020
वेब एप्लीकेशन
मीडिया
26 फरवरी 2020 3 अप्रैल 2020
कैमिस्ट्री 7 मार्च 2020 4 अप्रैल 2020
संस्कृत इलेक्टिव
संस्कृत कोर
उर्दू इलेक्टिव
उर्दू कोर
28 फरवरी 2020 7 अप्रैल 2020
इंजीनियरिंग ग्राफिक्‍स 29 फरवरी 2020 8 अप्रैल 2020
हिस्ट्री 3 मार्च 2020 9 अप्रैल 2020
अकाउंटेंसी 5 मार्च 2020 11 अप्रैल 2020
पॉलिटिकल साइंस 6 मार्च 2020 13 अप्रैल 2020

उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के कारण 10वीं बोर्ड की रद हुई मुख्य विषयों की परीक्षाओं की नई तारीखें

विषय पुरानी तारीख नई तारीख
इंग्लिश कॉम्युनिकेटिव
इंग्लिश लैंग्वेज व लिट्रेचर
26 फरवरी 2020 21 मार्च 2020
साइंस – थ्योरी
साइंस w/o प्रेक्टिकल
4 मार्च 2020 24 मार्च 2020
संस्कृत 7 मार्च 2020 27 मार्च 2020
हिंदी कोर्स ए
हिंदी कोर्स बी
29 फरवरी 2020 30 मार्च 2020

बता दें कि उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली में हाल में हुई हिंसा के कारण कई स्‍कूल जला दिए गए थे और कई स्‍कूलों को नुकसान पहुंचाया गया था। कई लोगों के घर जला दिए गए थे। ऐसी स्‍थिति के कारण कई बच्‍चे परीक्षा नहीं देने की स्‍थिति में थे। जिनका ख्याल रखते हुए सीबीएसई ने उन्‍हें परीक्षा नहीं देने की छूट दी थी। कुछ परीक्षाएं भी स्‍थगित कर दी गई थीं। अब सीबीएसई ने इन परीक्षाओं को लेकर फिर से नई डेट जारी की है।

CBSE बोर्ड एग्जाम के लिए आवश्यक वेबसाइट लिंक :

CBSE की आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

CBSE बोर्ड एग्जाम की नयीडेट शीट के लिए डायरेक्ट लिंक

Tags:- cbse board exam date 2020 class 12, cbse board exam date 2020 class 10, cbse 10th date sheet 2020, cbse 10th exam date 2020, cbse exam date 2020 class 10, cbse date sheet 2020 class 12, cbse date sheet 2020 class 10, cbse class 12 date sheet 2020 science stream

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply