CBSE: जानें- कब आएंगे 10वीं-12वीं के परिणाम, ये है ताजा अपडेट

कोरोना वायरस के कारण CBSE ने कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. ऐसे में जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं-12वींं की बोर्ड परीक्षा दी है उनके लिए CBSE ने जरूरी बातें बताई है. यहां जानें.

CBSE Board Result 2020: जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे ही कक्षा 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र परिणाम को लेकर टेंशन में है. वह बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस के कारण सीबीएसई ने कई परीक्षा को स्थगित कर दिया है. ऐसे मे सबसे बड़ा सवाल ये है कि सीबीएसई बोर्ड के परिणाम कब जारी किए जाएंगे.

सूत्रों के अनुसार, सीबीएसई बाकी बची हुई परीक्षा आयोजित करने के बाद ही मई अंत तक परिणाम घोषित करेगा. सभी छात्रों को सीबीएसई बोर्ड के परिणाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर आना होगा.

परिणाम हर साल की तरह ही ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे. बोर्ड ने कहा है, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे शेष परीक्षाओं के बारे में चिंता न करें. स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

कैसे चेक होगी आंसर शीट

सीबीएससी बोर्ड ने कहा है कि, जिन छात्रों को आंसर शीट चेक होनी है. उसकी प्रकिया काफी सख्त होने वाली है. किसी भी प्रकार की गलतियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सीबीएसई ने आगे कहा, हमने जो विश्लेषण किया है, वह यह है कि सीबीएसई हर साल पेपर चेकिंग को संतुलित करने की कोशिश करता है. अगर आपने गौर किया हो, तो कट-ऑफ पिछले साल अधिक नहीं थी. इस बार कट-ऑफ बढ़ सकती है.

Tags:- cbse 10th result 2019 date, cbse 10th class result 2019, cbse 10th result 2020 date, cbse result 2019 class 12, 10th class result 2019 date, cbse result 2019 class 10, cbse 10th result 2020 date sheet, cbse nic in result 2019 class 10

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply