23 अगस्त को होगी जेईई एडवांस परीक्षा, HRD मंत्री निशंक का ऐलान

देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चलते कई गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. लॉकडाउन के कारण जेईई एडवांस की परीक्षा भी नहीं हो पाई. वहीं अब 23 अगस्त को जेईई एडवांस की परीक्षा करवाए जाने की घोषणा कर दी गई है. केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई एडवांस एग्जाम 23 अगस्त को करवाया जाएगा.

देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चलते कई गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. लॉकडाउन के कारण जेईई एडवांस की परीक्षा भी नहीं हो पाई. वहीं अब 23 अगस्त को जेईई एडवांस की परीक्षा करवाए जाने की घोषणा कर दी गई है. केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई एडवांस एग्जाम 23 अगस्त को करवाया जाएगा.

इससे पहले पांच मई को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने लाइव वेबिनार के माध्यम से घोषणा की थी कि अब National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) की परीक्षा 26 जुलाई को होगी. इसके साथ ही Joint Entrance Examination (JEE) Mains की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और JEE Advance की परीक्षा अब अगस्त में होगी. यह ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को किया था.

सुनें आज ट्वीट पर क्या कहा

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख भी घोष‍ित कर दी है.

बता दें कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक स्टूडेंट्स के साथ मंगलवार को एक वेबिनार के जरिये बात की थी. उनसे ट्व‍िटर पर #EducationMinisterGoesLive हैशटैग के साथ देशभर से स्टूडेंट्स ने अपने सवाल पूछे थे. उन्होंने कहा कि ये वो वक्त है कि जब पूरी दुनिया ने सोचा भी नहीं था कि इन हालातों से गुजरना होगा. उन्होंने भारत सरकार के समय रहते निर्णय लेने की तारीफ की. इसके बाद उन्होंने मेडिकल इंस्टीट्यूट में प्रवेश दिलाने वाली नीट परीक्षा और इंजीनियरिंग में प्रवेश दिलाने वाली JEE Mains परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी.

बता दें कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इस साल भी ऐसे लाखों स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं का इंतजार कर रहे है.अब नई तारीखें घोष‍ित होने के बाद वो इनकी तैयारियां कर सकेंगे.

इस बार कोरोना के कारण बदले हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2020 (NEET UG 2020) और जेईई मेन 2 (JEE Main 2) में पहली बार कुछ ढील दी गई थी. सभी अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं के लिए पहले से भरे गए एग्जाम सिटी का विकल्प बदलने का मौका दिया गया.

Tags:- jee advanced 2020 syllabus, jee advanced 2020 exam date, jee advanced 2019, jee advanced 2020 aat syllabus, jee advanced 2020 eligibility, jee advanced 2020 paper 1 & 2 syllabus, jee advanced 2019 result date, jee advanced result 2019

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply