ICSE ISC Exam Dates 2020 काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( CISCE ) ने 10वीं ( ICSE) और12वीं (ISC) की बाकी बची परीक्षाओं को लेकर एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है…
ICSE ISC Exam Dates 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( CISCE ) ने 10वीं ( ICSE) और12वीं (ISC) की बाकी बची परीक्षाओं को लेकर एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक लॉकडाउन खत्म होने के बाद बाकी परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी जाएंगी। तारीखें घोषित करने के पहले छह से आठ दिन का समय दिया जाएगा, जिससे स्कूल तैयारी कर सके।
बोर्ड के मुताबिक बाकी रह गईं परीक्षाओं को जल्द पूरा करवाने के लिए ये परीक्षाएं शनिवार व रविवार को भी ली जाएंगी। इस संबंध में बोर्ड ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक सीआईएससीई बोर्ड की आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) के बचे हुए सभी पेपर्स की परीक्षा लेगा। इसके अलावा परीक्षा शुरू होने से 8 दिन पहले परिषद छात्रों को सूचित करेगी। नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।सीआईएससीई बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इस दौरान सीआईएससीई के संबंधित स्कूल दसवीं के छात्रों को ग्याहरवीं कक्षा में प्रवेश दे सकते हैं।
बता दें कि 10वीं के 6 विषयों व 12वीं के 8 विषयों की परीक्षाएं अभी बाकी हैं। इनमें ISCE के ज्योग्राफी, एचसीजी पेपर 2, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी व आर्ट पेपर की परीक्षाएं अभी रह गई हैं। वहीं ISC 2020 मेंं बायोलॉजी पेपर 1, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस पेपर 1, इलेक्टिव इंग्लिश व आर्ट पेपर 5 की परीक्षाएं अभी बाकी हैं। बोर्ड ने इन्हीं परीक्षाओं को लेकर तैयारियां कर रहा है। जैसे ही लॉकडाउन खत्म होता है, यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ऐसे में स्टूडेंट्स भी इस बात का ध्यान रखें और पढ़ाई करते रहें। बता दें कि इसके पहले सीबीएसई बोर्ड ने भी यही ऐलान किया है कि बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके मुताबिक 29 विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी।
वहीं अगर देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण की बात करें तो अब तक 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 800 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
Tags:- icse 2020 timetable, icse exam postponed 2020, icse board syllabus, icse 2020 timetable class 10 pdf, icse class 9 board exam 2020, isc class 11 board exam 2020, icse admit card 2020, icse 2020 specimen paper