बेंगलूरु. सीएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CMR Institute Of Technology) के पांच विद्यार्थियों व अन्य कर्मचारियों ने कोविड-19 योद्धाओं के लिए किफायती फेस शील्ड (Face Shield) बनाया है जिसे सामान्य मास्क (Mask) के ऊपर पहना जा सकता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय जैन ने बताया कि ओवरहेड प्रोटेक्टर शीट, प्लास्टिक ट्यूब और इलास्टिक बैंड की मदद से निर्मित पहले 300 फेस शिल्ड पुलिसकर्मियों में नि:शुल्क वितरित किए गए।
लॉकडाउन का दूसरा चरण को कड़ाई से लागू करने के निर्देश
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री बी.एस. येडियूरप्पा (B. S. Yediyurappa) ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन (Lockdown) के दूसरे चरण को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए केंद्र से जारी दिशा निर्देशों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ने अपने निवास कावेरी में वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना हाट स्पाट वाले इलाकों में लॉकडाउन को और कड़ाई से लागू किया जाए ताकि बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में 19 दिन के लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने पर चर्चा की गई और 20 अप्रेल के बाद किन जिलों में ढील दी जाए, इस पर विचार किया गया।