CTET July 2020: ऑनलाइन आवेदन की आज आखिरी तारीख है. हालांकि उम्मीदवार 13 मार्च को दोपहर 3:30 बजे तक ऑनलाइन फीस पेमेंट कर सकते हैं.
CTET July 2020: केंद्रीय शिक्षक पात्रता जुलाई 2020 परीक्षा (CTET 2020) के लिये आवेदन की आज आखिरी तारीख है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) के अनुसार CTET 2020 परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिये आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा. हालांकि उम्मीदवार 13 मार्च 2020 तक फीस पेमेंट कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च 2020 थी. यह परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 का आयोजन 112 शहरों में किया जाएगा.
CTET July 2020: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: ऑनलाइन आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर जाकर ‘Apply Online’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें.
स्टेप 4: फोटो अपलोड करें.
स्टेप 5: पेमेंट करें.
ध्यान देने वाली जरूरी बात:
सीटीईटी परीक्षा के लिए जनरल और OBC उम्मीदवारों को 1000 रुपये जमा करने होंगे. अगर अभ्यर्थी दोनों पेपर के लिये फॉर्म भर रहे हैं तो उन्हें 1200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये.
CTET क्या है?
CTET कक्षा 1 से 8 के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए एक उम्मीदवार की पात्रता निर्धारित करता है.
CTET परीक्षा का पैटर्न:
CTET परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर एक से 5वीं कक्षा तक के शिक्षकों के लिये और दूसरा पेपर कक्षा 6वींं से 8वीं तक के शिक्षक उम्मीदवारों के लिये होगा. एक उम्मीदवार दोनों पेपर दे सकता है. बता दें कि सीटीईटी सर्टिफिकेट (CTET certificate) 7 वर्षों के लिये मान्य होता है.
CTET 2020 के लिए आवश्यक लिंक:-
CTET 2020 की अधिकृत वेबसाइट लिंक
CTET 2020 आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक