IAF AFCAT 2020: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (Air Force Common Admission Test, AFCAT 2020) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 जून से शुरू हो रही है और 14 जुलाई तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
उम्मीदवार ध्यान दें कि जो आवेदक फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 1 जुलाई, 2020 तक 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ग्राउंड ड्यूटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2021 तक 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। AFCAT ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 19 एवं 20 सितंबर को होगा। IAF AFCAT 2020 की चयन प्रक्रिया में स्टेज I और स्टेज II लिखित परीक्षा शामिल हैं। स्टेज वन में स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। वहीं जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता हासिल करेगा, वह स्टेज 2 की परीक्षा में हिस्सा लेगा। इसके बाद अगर बोर्ड आपका चयन करता है तो आपको मेडिकल परीक्षा के लिए वायु सेना केंद्रीय चिकित्सा प्रतिष्ठान (AFCME), नई दिल्ली, या इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन मेडिसिन, बेंगलुरु में भेजा जाएगा।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट का इंतजार न करें बल्कि समय रहते आवेदन कर दें, क्योंकि कई बार अंतिम समय ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्वर डाउन होने लगता है। इसलिए कोशिश करें कि समय रहते आवेदन कर दें।
बता दें कि एफकैट (AFCAT) का पूरा नाम एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट है, जो इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप ए गजेटेड ऑफिसर्स इन फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में नियुक्ति के लिए आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा पुरुष और महिला दोनों के लिए होती है। आईएएफ एफकैट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार फरवरी और अगस्त में किया जाता है।