JKBOSE 11th Datesheet 2020: जम्मू एवं कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि जेकेबोस जम्मू डिविजन के लिए 11वीं कक्षा (वार्षिक – नियमित) के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम (रिवाइज्ड डेट शीट) आज जारी कर दिया है। जेकेबोस 11वीं वार्षिक परीक्षा 2020 के लिए फॉर्म भर चुके परीक्षार्थी अपना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, jkbose.ac.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र अपना परिणाम नीचे दिये गये जेकेबोस 11वीं डेटशीट डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज 28 फरवरी 2020 को जम्मू डिविजन के लिए जारी डेटशीट के अनुसार 11वीं रेगुलर की परीक्षाएं 20 मार्च 2020 से आयोजित की जाएंगी और परीक्षाएं 15 अप्रैल तक चलेंगी। पहला पेपर इंग्लिश का होगा। जबकि सबसे अंत में जियोलॉजी, बॉयोकेमिस्ट्री, माइक्रोबॉयोलॉजी और बॉयो-केमिस्ट्री के पेपर होने हैं। अन्य विषयों की परीक्षाओं की डिटेल्स स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स की मानें तो 11वीं की परीक्षा में लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित होंगे. एग्जाम में किसी प्रकार की नकल न होने पाये इसके लिए बोर्ड ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है. इसके अलावा उन स्कूलों को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है जो बोर्ड के गाइडलाइन को नहीं फॉलो कर रहे हैं.
ऐसे करें जेकेबोस जम्मू डिविजन के लिए 11वीं कक्षा डेट शीट चेक
• सबसे पहले जेकेबोस की ऑफिशियल वेबसाइट, jkbose.ac.in पर विजिट करें।
• होम पेज पर नोटिफिकेशंस में दिये गये जेकेबोस जम्मू डिविजन के लिए 11वीं कक्षा डेट शीट लिंक पर क्लिक करें।
• 11वीं कक्षा की डेट शीट पीडीएफ फॉर्म में ओपन होगी।
• अपने डेट शीट का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भविष्य की जरूरतों के लिए सेव कर लें।
JKBOSE : Important Links
जेकेबोस 11वीं कक्षा जम्मू डिविजन डेट शीट के लिए डायरेक्ट लिंक
जेकेबोस ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
Tags:- jkbose 11th class date sheet 2020, jkbose 11th class date sheet 2020 summer zone, jkbose 11th class result 2020, date sheet 11th class, jk bose datesheet 2020, jkbose 11th date sheet 2020, jkbose 11th class date sheet 2019 summer zone, jkbose datesheet