Recruitment for COVID-19: नॉर्दर्न रेलवे ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली डिविजन के अंतर्गत डिविजन हॉस्पिटल में सीएमपी डॉक्टर्स और पैरा-मेडिकल स्टाफ की संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों के लिए पूर्व रेलवे द्वारा वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन, 07 अप्रैल 2020 को किया जा रहा है।
पूर्व रेलवे द्वारा 31 मार्च 2020 को जारी नोटिस के अनुसार, निर्धारित योग्यता मानदंड रखने वाले उम्मीदवार 07 अप्रैल को सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में सीधे भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कमेटी हॉल (विचार), डिविजनल रेलवे मैनेजर्स ऑफिस, स्टेट एंट्री रोड, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली – 110055 में उपस्थित होना होगा।
वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों के साथ-साथ, स्व-प्रमाणित प्रतिलिपियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाने होंगे।
नॉदर्न रेलवे में सीएमपी डॉक्टर्स और पैरा-मेडिकल स्टाफ की संविदा के आधार पर भर्ती तीन माह के लिए की जानी है।
सीएमपी डॉक्टर्स और पैरा-मेडिकल स्टाफ, दोनो ही श्रेणियों के पदों के लिए फ्रेश और रिटायर्ड ऑफिसर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए हो रहे हैं वॉक-इन-इंटरव्यू
पदनाम | पदसंख्या |
सीएमपी डॉक्टर्स (स्पेशियलाइजेशन के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें) | 15 पद |
स्टाफ नर्स | 15 पद |
रेडियोग्राफर | 16 पद |
लैब टेक | 16 पद |
ओटी असिस्टेंट | 08 पद |
हाउसकीपिंग असिस्टेंट | 08 पद |
इतनी मिलेगी सैलरी
जीडीएमओ के पद पर 75 हजार रुपये प्रतिमाह, स्पेशियलिस्ट पद पर 95 हजार प्रतिमाह पैरा मेडिकल स्टाफ को छठे वेतन आयोग के अनुरूप का वेतन दिया जाएगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन – डॉक्टर पदों के लिए
ऑफिशियल नोटिफिकेशन – पैरा-मेडिकल स्टाफ पदों के लिए
Tags:- northern railway recruitment 2020, northern railway recruitment 2019 group d, northern railway recruitment 2018 apply online, northern railway station master recruitment 2019, railway jobs in delhi for 12th pass, northern railway vacancy 2019, northern railway recruitment 2017 ticket collector, northern railway apprentice recruitment 2019