KVK Recruitment 2020 : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) निश्चित वेतन में संविदा पर सहायक ग्रेड-I, सहायक ग्रेड -II, वाहन चालक और चपरासी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आगे दिए पदें पर साधारण डाक सा स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से आवेदन पत्र भेज सकते हैं। आवेदन प्रारूप व शर्तों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.igau.edu.in पर जाकर देखी जा सकती है। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
आवेदन भेजने का पता –
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र, रायपुर कृषक नगर, जोरा-492012
आवेदन भेजने की आखिरी तारीख-
आवदेन 14 अगस्त 2020 को शाम पांच बजे से पहले पहुंच जाना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता-
सहायक के आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही डेटा एंट्री ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा भी होना चाहिए।
वाहन चालक के लिए आवेदक को 8वीं पास होना व हल्के वाहन परिचालन का लाइसेंस होना जरूरी है। वहीं चपरासी के लिए योग्यता पांचवी पास है।
वेतनमान-
सहायक ग्रेड-I | 20900 रुपए |
सहायक ग्रेड -II | 18420 रुपए |
वाहन चालक | 14200 रुपए |
चपरासी | 11360 रुपए |
रिक्तियों की कुल संख्या- 04
रिक्तियों की कुल संख्या | 04 |
भर्ती नोटिफकेशन – KVK Recruitment 2020 Notification
वेबसाइट – www.igau.edu.in