NDMA Recruitment 2020: नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अर्थारिटी (National Disaster Management Authority) ने कंसल्टेंट पदों के पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य व्यक्ति एनडीएमए की आधिकारिक वेबसाइट पर 18 अगस्त 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एनडीएमए इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 13 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों को भरने के लिए बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमबीए, एमडी, पीएचडी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस कंसल्टेंट के पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन अलग-अलग हैं। इसलिए उम्मीदवार अच्छी तरह पढ़ लें और तभी आवेदन करें। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ndma.gov.in पर पूरी डिटेल पढ़ सकते हैं।
NDMA Recruitment 2020: वैकेंसी डिटेल्स
ऐसे करें आवेदन
कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनडीएम की आधिकारिक वेबसाइट ndma.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करके उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में (सीडीआरआई), राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एनडीएमए भवन, एआई, सफदरजंग एन्क्लेव, नई दिल्ली -110029 पर अनुसंधान अधिकारी अभिषेक शर्मा को भेजना होगा।
उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि इस लास्ट डेट केवल 18 अगस्त तक जमा करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट ndma.gov.in
आधिकारिक विज्ञप्ति यहाँ क्लिक करें