आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2020 तक जारी रहेगी.
फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2020 तय की गई है.
यहां नीचे परीक्षा का पूरा शेड्यूल दिया जा रहा है.
UGC NET June 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट जून परीक्षा 2020 का प्रॉस्पेक्ट्स सोमवार को जारी किया है. इसके आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो रही है. आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2020 तक जारी रहेगी. फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2020 तय की गई है. उम्मीदवार इस एक महीने के दौरान नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां नीचे परीक्षा का पूरा शेड्यूल दिया जा रहा है.
UGC NET 2020 के लिए ये होगी फीस
कैटगिरी | फीस |
General/Unreserved | 1000 |
Gen-EWS*/ OBC-NCL | 500 |
SC/ST/PwD/ Transgender | 250 |
यूजीसी नेट में आयोजन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये फीस है. वहीं जनरल ईडब्ल्यूएस, ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के लिए ये 500 रुपये हैं. इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर के लिए 250 रुपये फीस रखी गई है.
ये हैं खास तारीखें
यूजीसी नेट में आवेदन के बाद फॉर्म में सुधार का मौका 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 तक दिया जाएगा.
इस परीक्षा के ऐडमिट कार्ड 15 मई 2020 को जारी कर दिए जाएंगे.
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 15 जून से 20 जून 2020 तक किया जाएगा.
आवश्यक वेबसाइट लिंक
UGC NET June 2020 Notification देखने के लिए क्लिक करें
UGC NET Form 2020 भरने के लिे क्लिक करें
ऐसी होगी परीक्षा
उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कुल 180 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा. वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. बता दें कि इसमें पेपर 1 और 2 के बीच कोई ब्रेक नहीं मिलेगा. परीक्षा का परिणाम एनटीए की वेबसाइट पर 5 जुलाई 2020 को जारी कर दिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होगा, किसी अन्य माध्यम से आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार नेट का फॉर्म भरने से पहले पूरी डीटेल ऑफिशियल प्रॉस्पेक्ट्स में पढ़ लें. इसके अलावा फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जा सकेगा.
Tags:- ugc net 2020 apply online, ugc net 2020 application form, ugc net application form, ugc net 2020, ugc net exam 2020, ugc net 2020 syllabus, ugc net 2020 apply online, ugc net 2020 syllabus