UPSEE 2020 उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार के संशोधन या सुधार के लिए 9 अप्रैल 2020 तक अवसर दिया गया है।
UPSEE 2020: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा यानि यूपीएसईई 2020 के लिए आवेदन की तिथियो को फिर से बढ़ा दिया है। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों और अन्य प्रोफेशनल संस्थानों में डिग्री स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे यूपीएसईई 2020 के लिए बनायी गयी ऑफिशियल वेबसाइट, upsee.nic.in पर जाकर 6 अप्रैल 2020 को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित थी।
यूपीएसईई 2020 आयोजक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा 31 मार्च 2020 को जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार के संशोधन या सुधार के लिए 9 अप्रैल 2020 तक अवसर दिया गया है।
UPSEE 2020 से उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित कॉलेजों में निम्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं :
बता दें कि यूपीएसईई 2020 के ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी को आरंभ हुए थे। यूपीएसईई 2020 के माध्यम से उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित कॉलेजों में बीटेक, बीआर्क, बीफार्मा, बीएफए और स्नातक स्तर के प्रोफेशनल कोर्सेस, एमटेक, एमबीए और एमसीए (इंटीग्रेटेड) पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UG Courses | PG Courses |
B Tech | MBA(Integrated) |
B Arch | MCA(Integrated) |
B Des | M Tech (Integrated) |
B Pharma | MBA |
BHMCT | MCA |
BFAD | M Tech |
BFA | M Des |
B Voc | M Pharma |
M Arch |
देखें अंतिम तिथि में विस्तार से सम्बन्धित नोटिस
ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे फटाफट अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएसईई की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsee.nic.in/ पर जाना होगा। यहां जाकर पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अप्लाई कर दें। कैंड्डीटे्स ध्यान रखें कि फॉर्म में गलती न करें, नहीं तो ऐप्लीकेशन रिजेक्ट भी हो सकती है।
यूपीएसईई 2020 – आवेदन तिथि विस्तार से सम्बन्धित नोटिस
यूपीएसईई 2020 – आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट
यूपीएसईई 2020 – ऑनलाइन आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक
यूपीएसईई 2020 परीक्षा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU), लखनऊ द्वारा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में करीब 1.5 लाख सीटों पर दाखिला मिलता है। यूपीएसईई 2020 एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसके जरिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला मिलता है। पहले ये विवि उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UPTU) के नाम से जाना जाता था।
महत्वपूर्ण तिथियां
महत्वपूर्ण तिथि | |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 06 अप्रैल 2020 |
ऑनलाइन फॉर्म में गलतियां सुधार | 09 अप्रैल 2020 |
ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 27 अप्रैल 2020 |
UPSEE 2020 परीक्षा का आयोजन | 10 मई 2020 |
UPSEE 2020: ऐसे भरे आवेदन फॉर्म
- UPSEE 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर https://upsee.nic.in/ जाएं
- यहां होमपेज पर यूपीएसईई 2020 लिंक पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
- यहां पूछी गई सारी डिटेल एंटर करें और फिर पिक्चर अपलोड कर दें
- अब फीस का भुगतान कर दें
- फीस का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
Tags:- upsee application form last date, uptu application form 2020, upsee application form fee, upsee 2019 application form, uptu application form 2020 last date, upsee exam date and time 2019, uptu form 2020, upsee 2020