CBSE Syllabus 2020-21: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सकेंड्री कक्षाओं के लिए हाल ही में इंड्रोड्यूस किये गये इलेक्टिव सब्जेक्ट अप्लाइड मैथेमेटिक्स के लिए हैंडबुक जारी कर दिये हैं। सीबीएसई बोर्ड वाले स्कूलों में एकेडमिक सेशन 2020-21 के दौरान कक्षा 11 और कक्षा 12 के इस नये इलेक्टिव को चुनने वाले छात्र सिलेबस और अन्य आवश्यक जानकारियां, इस हैंडबुक से ले सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा सम्बद्ध स्कूलों को मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नये इलेक्टिव सब्जेक्ट अप्लाइड मैथेमेटिक्स के बार में हैंडबुक भेजी जा चुकी है।
बता दें कि सीबीएसई ने 1 अप्रैल 2020 को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि मैथेमेटिक्स का वर्तमान सिलेबस साइंस स्ट्रीम के विषयों के साथ तो सामंजस्य में तो है, लेकिन उच्च शिक्षण संस्थानों में कॉमर्स एवं सोशल साइंस स्ट्रीम के विषयों के साथ कोई सामंजस्य नहीं है। बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा कि अप्लाइड मैथेमेटिक्स के जरिए क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, लॉजिकल रीजनिंग और मैथमेटिकल थिंकिंग जैसे स्किल्स को इम्प्रूव किया जाएगा।
इसके पहले बोर्ड ने 7 अप्रैल 2020 को जारी एक अन्य सर्कुलर में स्पष्ट किया था कि कक्षा 11 में छात्र अप्लाइड मैथेमेटिक्स को स्किल इलेक्टिव के तौर पर नहीं चुन सकते हैं, क्योंकि इस विषय को एकेडमिक सेशन 2020-21 से संशोधित पाठ्यक्रम के साथ नये इलेक्टिव सब्जेक्ट के तौर पर उपलब्ध कराया जाना है। बोर्ड द्वारा यह क्लेरिफिकेशन इसलिए दिया गया, क्योंकि पिछले सत्र 2019-20 के दौरान अप्लाइड मैथेमेटिक्स को एक स्किल इलेक्टिव (सब्जेक्ट कोड 840) के तौर पर पढ़ाया जा रहा था, जिसमें इस स्किल इलेक्टिव सब्जेक्ट को मेन सब्जेक्ट मैथेमेटिक्स (कोड 041) के साथ ऑप्ट करने की अनुमति नहीं थी।
Direct Download Link
कक्षा | इलेक्टिव सब्जेक्ट |
कक्षा 11 | अप्लाइड मैथेमेटिक्स के लिए हैंडबुक |
कक्षा 12 | अप्लाइड मैथेमेटिक्स के लिए हैंडबुक |
वहीं, दूसरी तरफ सीबीएसई बोर्ड ने नये एकेडमिक सेशन 2020-21 के लिए विभिन्न विषयों के लिए रिवाइज्ड सिलेबस के बारे में कोई भी सूचना अभी तक जारी नहीं की है। बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हाल ही में जारी एक अपडेट में कहा था कि कोविड-19 महामारी के कारण बाधित हो रहे शैक्षणिक कार्यों के मद्देनजर वर्तमान सिलेबस को ट्रिम (कम) किया जाए।
Tags:- ncert 12th physics syllabus pdf, cbse class 12 maths syllabus 2020 2021, class 12 chemistry syllabus 2018-19, cbse class 12 chemistry syllabus 2021, communication system class 12 removed, cbse class 12 chemistry 2020, 6th cbse syllabus, maths syllabus of class 6, cbse exam syllabus for class 7, class 6 science syllabus, class 7ka math, syllabus of class 8th